भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया. लेकिन भारत को यह जीत आसानी से नहीं मिली.
वनडे सीरीज का नतीजा पलटने वाले मेहदी हसन मिराज ने दूसरे टेस्ट मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी के बलबूते भारत को हार की कगार पर पहुंचा दिया था. इस ऑलराउंडर ने आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया को 5 झटके दिए. इस बांग्लादेशी युवा क्रिकेटर के प्रदर्शन से खुश होकर विराट कोहली ने उन्हें एक खास तोहफा दिया है.
कोहली ने मैच जीतने के बाद मिराज को अपनी साइन की हुई एक जर्सी गिफ्ट की. बता दें कि मिराज ने दोनों टेस्ट मैचों में कुल 11 विकेट चटकाए.