बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में भारत के स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. दो मैचों की इस सीरीज में अश्विन अगर आठ विकेट अपने नाम कर लेते हैं तो उनके नाम खास रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. अश्विन के नाम अभी टेस्ट क्रिकेट में 442 विकेट दर्ज हैं और अगर वह आठ विकेट ले लेते हैं तो उनके 450 टेस्ट विकेट हो जाएंगे.
ऐसा करते ही वह सबसे तेज 450 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. इसके साथ ही वह 450 प्लस टेस्ट विकेट लेने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के 9वें गेंदबाज बन जाएंगे. अश्विन इस मामले में महान अनिल कुंबले को पछाड़ देंगे.
फिलहाल अश्विन के नाम 86 टेस्ट मैच की 162 पारियों में 442 विकेट दर्ज हैं. इसके अलावा अनिल कुंबले ने 93 टेस्ट में 450 विकेट लिए थे. वहीं सबसे तेज का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है, जिन्होंने 80 मैचों में ये कमाल किया था.