दक्षिण अफ्रीका में हो रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने जीत के साथ आगाज किया है. टीम ने शनिवार को अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 84 रन से मात दी. इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने भारतीय टीम ने निर्धारित ओवरों में 251 रन बनाए.
आर अश्विन ने की रिंकू सिंह की जमकर तारीफ, बताया क्यों हैं बाएं हाथ के एमएस धोनी
टीम के लिए आदर्श सिंह ने 76 जबकि कप्तान उदय सहारन ने 64 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश की ओर से मारूफ मृदा ने 43 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए. 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और टीम ने 50 रनों पर ही चार विकेट गंवा दिए.
टीम आखिर में 167 रनों पर सिमट गई. टीम के लिए मोहम्मद रहमान रब्बी ने 54 जबकि अरीफुल इस्लाम ने 41 रनों का योगदान दिया. भारत की तरफ से सौमी पांडे को चार, मुशीर खान को दो जबकि राज लिंबानी, अरशीन कुलकर्णी और प्रियांशु मोलिया को एक-एक विकेट मिला.