हार्दिक पांड्या के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत भारत ने गुरुवार रात साउथेम्प्टन में खेले गए पहले T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड को 50 रनों से मात दी. इस मैच के स्टार रहे हार्दिक ने इस मैच में बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाया. हार्दिक ने अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके और साथ ही T20I में अपना पहला अर्धशतक भी जड़ा.
रिकवर होने के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए कप्तान रोहित, उमरान को लेकर किया बड़ा खुलासा
199 रनों के कठिन लक्ष्य का पीछा करते हुए, मेजबान टीम की शुरुआत खराब रही और IPL 2022 के ऑरेंज कैप होल्डर जोस बटलर को भुवनेश्वर कुमार ने गोल्डन डक पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए जेसन रॉय, डेविड मलान और लियाम लिविंगस्टोन को एक के बाद एक चलता किया. हार्दिक की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने मेजबान टीम टिक नहीं पाई और 148 रनों पर ही ढेर हो गई.
टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लेने के बाद, भारत ने शुरुआत में ही कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन का विकेट गंवा दिया था. लेकिन दीपक हुड्डा और सूर्यकुमार ने पारी को संभाला. हालांकि, वह हार्दिक पांड्या ही थे, जिनके अर्धशतक ने भारत को 199 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया. मैच के बाद हार्दिक ने कहा कि उन्हें उनकी मेहनत का फल मिला है.
अपनी कप्तानी में गुजरात को IPL की ट्रॉफी और टीम इंडिया को आयरलैंड सीरीज में जीत दिला चुके हार्दिक ने कहा,"अगर आप मेहनत करते हो तो आपको फल जरूर मिलता है. हो सकता है, कोई दिन आपके लिए अच्छा हो और कोई न हो, लेकिन मेहनत करते रहनी चाहिए. मैं ज्यादा से ज्यादा न्यूट्रल रहने की कोशिश करता हूं. लाइफ चलती रहती है तो मेहनत करते रहो और हंसते रहो."