IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन इंग्लैंड के बेहतरीन खिलाड़ी जो रूट ने 10 रन बनाते ही इतिहास रच दिया. भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए जो रूट भारत-इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रूट ने 26 टेस्ट में सचिन के 2535 रनों के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए यह उपलब्धि दर्ज की.
भारत-इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट में अब रूट 26 टेस्ट की 46 पारियों में 2555 रनों के साथ शीर्ष पर काबिज हो गए हैं. जबकि सचिन तेंदुलकर पहले स्थान से खिसककर दूसरे स्थान पर आ गए हैं. वहीं, भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 1991 रनों के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद हैं. ऐसे में कोहली जो रूट से फिलहाल काफी पीछे है.
इस मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती 3 विकेट 60 रनों पर गंवा दिया थे. इसके बाद जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने चौथे विकेट के लिए 61 रनों की पार्टनरशिप करते हुए टीम को संभाला लेकिन 121 रन के कुल स्कोर पर अक्षर पटेल ने जॉनी बेयरस्टो के रूप में इंग्लैड को चौथा झटका दिया. इसके बाद रविंद्र जडेजा ने रूट को 29 रन के स्कोर पर आउट करते हुए इंग्लैड को बड़ा झटका दिया.
Australian Open 2024 के फाइनल में पहुंचे बोपन्ना-एब्डेन, पहला ग्रैंड स्लैम जीतने से सिर्फ एक कदम दूर