IND vs ENG 1st Test: इंग्लैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुभमन गिल 66 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गए. नंबर-3 पर गिल के लगातार खराब प्रदर्शन और आंकड़ों के कारण टीम में उनकी जगह को लेकर अटकलें और सवाल उठने लगे हैं. इस बीच उनके साथी खिलाड़ी केएल राहुल ने खराब दौर से गुजर रहे शुभमन का बचाव किया है.
केएल राहुल ने जिओ सिनेमा पर केविन पीटरसन से बात करते हुए कहा, "जब शुभमन की बात आती है, तो मुझे लगता है कि वह कल ऐसी स्थिति में आये थे, जहां उन्हें दिन के गेम के अंत तक अपना डिफेंड करना था. कभी-कभी जब आप ऐसी मानसिकता में आ जाते हैं, तो आपको फ्री होकर खेलने में मुश्किल आ सकती है. शुभमन एक टॉप क्लास क्रिकेटर हैं. वह स्पिन को वास्तव में बहुत अच्छा खेलते है."
बता दें कि शुभमन पिछली 10 टेस्ट पारियों में सिर्फ 173 रन ही बना सके हैं. इस दौरान उनका हाई स्कोर सिर्फ 36 रहा है. जबकि नंबर 3 पर खेली गई नौ टेस्ट पारियों में गिल 23.62 की खराब औसत से सिर्फ 189 रन ही बना पाए हैं. लगातार खराब बल्लेबाजी के चलते गिल का कुल बल्लेबाजी औसत भी गिरकर 30 हो गया है.
गिल ने मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट शतक लगाया था. उसके बाद से वह एक भी अर्धशतक लगाने में असफल रहे हैं. वनडे और टी20 क्रिकेट में अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले शुभमन टेस्ट क्रिकेट में अभी तक अपना उस स्तर का प्रभाव नहीं दिखा सके हैं.
Ranji Trophy: 147 गेंदों में तिहरा शतक लगाकर Tanmay Agrawal ने रचा इतिहास, कई बड़े रिकॉर्ड्स किए ध्वस्त