Ind vs Eng 2nd Test, Day 3: विजाग टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने 143 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी में 255 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने 399 रनों का लक्ष्य रखा. इस लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की टीम तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक एक विकेट के नुकसान पर 67 रन बना चुकी है.
आर अश्विन ने बेन डकेट को 28 रन के स्कोर पर चलता किया. ऐसे में इंग्लैंड को अब भी इस टेस्ट को जीतने के लिए 332 रनों की दरकार है. वहीं भारतीय टीम इस टेस्ट को अपने नाम करने के लिए 9 विकेट दूर है.
भारत की इस दूसरी पारी में शुभमन गिल ने बल्ले से अपना जलवा दिखाते हुए शानदार शतक लगाया. 104 रनों की पारी से गिल ने अपने आलोचकों को जवाब भी दिया. शुभमन गिल के शतक की बदौलत भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 250 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रही.
गिल के अलावा कोई अन्य भारतीय खिलाड़ी 50 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका. वहीं, इंग्लैंड की तरफ से टॉम हार्टले ने 4 और रेहान अहमद ने 3 विकेट लेकर एकबार फिर स्पिन का जादू बिखेरा.
मिस्बाह उल हक ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लगाई लताड़ , लगातार हो रहे बदलावों को लेकर जताई नाराजगी