IND vs ENG 3rd Test: राजकोट टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 319 रनों पर सिमट गई. इस तरह से पहली पारी के आधार पर भारत 126 रनों की लीड लेने में सफल रहा. दूसरे दिन 207 रनों से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत खराबी रही. जो रूट 18 रन जबकि जॉनी बेयरस्टो बिना खाता खोले ही आउट हो गए.
हालांकि, बेन डकेट ने एक छोर से पारी को संभाला रखा, लेकिन 153 रन के स्कोर पर डकेट कुलदीप की एक गेंद पर कैच आउट होकर अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने 41 रनों की एक अच्छी पारी खेली, लेकिन जडेजा की एक बेहतरीन गेंद पर स्टोक्स आउट हो गए.
स्टोक्स के बाद भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर हावी हो गए और इस तरह से इंग्लैंड ने अपने आखिरी 5 विकेट 59 रनों के अंदर गंवा दिए. भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए, जबकि कुलदीप और जडेजा ने 2-2 विकेट हासिल किए.
BCCI के विरोध के डर से ECB ने ठुकराया ललित मोदी का ‘द हंड्रेड’ खरीदने का प्रस्ताव: रिपोर्ट