IND vs ENG 3rd Test: राजकोट टेस्ट में पहले दिन के खेल की समाप्ति तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 326 रन बना लिए है. जडेजा 110 और कुलदीप यादव 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और टीम इंडिया ने 33 रन के कुल स्कोर पर जब भारत ने 3 विकेट गंवा दिए थे.
ऐसी कठिन परिस्थिति में जडेजा ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ चौथे विकेट के लिए 204 रनों की अहम साझेदारी करते हुए टीम को संभाला. इस दौरान रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक पूरा किया. रोहित ने 131 रनों की बेहतरीन पारी खेली. हालांकि, मार्क वुड की एक गेंद पर रोहित स्टोक्स को कैच थमा बैठे. रोहित के आउट हो जाने के बाद जडेजा ने सरफराज के साथ पारी को आगे बढ़ाते हुए भारत का स्कोर 300 पार पहुंचाया.
अपने डेब्यू टेस्ट में सरफराज खान ने तूफानी पारी खेलते हुए महज 47 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया. हालांकि, 62 रन के स्कोर पर सरफराज खान बदकिस्मती से रन आउट हो गए. इसके बाद जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक लगाते हुए इस मैच में भारत की पकड़ और मजबूत कर दी. इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके
IND vs ENG: सरफराज खान को मिली टेस्ट कैप, मैदान पर मौजूद पिता नहीं रोक पाए बहते आंसू