IND vs ENG: ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव की आठवें विकेट के लिए नाबाद 42 रनों की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत भारत ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 7 विकेट के नुकसान पर 219 रन बना लिए है. ध्रुव जुरेल 30 रन और कुलदीप यादव 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है.
भारत अब भी इंग्लैंड से 134 रन पीछे है. भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 73 रनों की पारी खेली. यशस्वी के अलावा भारत के टॉप ऑर्डर ने एक बार फिर काफी निराश किया. कप्तान रोहित शर्मा 2 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए. जबकि शुभमन गिल सिर्फ 38 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद रजत पाटीदार (17), सरफराज खान (14), रविंद्र जडेजा (12) और आर अश्विन (1) भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और आउट हो गए.
जिसके चलते भारत ने 177 रनों के स्कोर पर अपने 7 विकेट खो दिए थे. इंग्लैंड की तरफ से शोएब बशीर ने सर्वाधिक 4 विकेट लेकर टीम इंडिया को संकट की स्थिति में ला दिया था. ऐसे में जुरेल और कुलदीप की समझदारी भरी बल्लेबाजी ने भारत की एक बार फिर मैच में वापसी कराई.
T20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की टीम में होगा बड़ा बदलाव! जल्द हो सकता है फैसला