इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल शुरू हुई सीरीज के रीशेड्यूल हुए पांचवें टेस्ट में भारत को निराशा हाथ लगी. इंग्लैंड ने इस मैच में बुमराह की अगुवाई वाले भारत को 7 विकेट से मात दी. इसके साथ ही यह सीरीज 2-2 से ड्रॉ हो गई. इससे पहले इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे चल रहा था.
Ind vs Eng : 'औसत बल्लेबाजी ने टीम को मुश्किल में डाला', बल्लेबाजों के फिसड्डी प्रदर्शन से कोच निराश
एजबेस्टन में 1 जुलाई से शुरू हुए इस मैच में भारत की शुरुआत अच्छी रही थी और पहली पारी के दौरान ही बढ़िया बल्लेबाजी और सधी गेंदबाजी के कारण भारत ने पहले और दूसरे दिन के दौरान मैच में अच्छी पकड़ बना ली थी. लेकिन दूसरी पारी के दौरान भारत की खराब फील्डिंग और फिसड्डी बैटिंग के कारण यह मैच भारत के हाथों से निकल गया और रही-सही कसर जॉनी बेयरस्टो और जो रूट की धाकड़ बल्लेबाजी ने पूरी कर दी. दोनों ने शतक जड़े और 269 कि बेहतरीन साझेदारी के बलबूते जीत इंग्लैंड की झोली में डाल दी.
इस हार के साथ बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया के कई रिकॉर्ड्स एक साथ तोड़ने का सपना भी टूट गया. अगर टीम इंडिया यह मैच जीत जाती तो यह 15 साल बाद पहला मौका होता जब इंडिया इंग्लैंड की जमीं पर कोई टेस्ट सीरीज अपने नाम करती. इसके साथ ही एजबेस्टन में भारत के 55 साल पुराने काले इतिहास को बदलने का सपना भी धरा का धरा रह गया.
बता दें कि पिछले साल टीम इंडिया के कैंप में कोरोना संक्रमण के फैलने से आखिरी टेस्ट मैच को स्थगित कर दिया गया था