IND vs ENG: कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतकों की बदौलत भारत की पहली पारी 477 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी के आधार पर भारत ने 259 रनों की लीड हासिल करते हुए मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली है. तीसरे दिन 473 रन से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम की तरफ से कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी स्कोर बोर्ड में सिर्फ 4 रन ही जोड़ सकी और आउट हो गई.
कुलदीप यादव 30 रन के स्कोर पर जेम्स एंडरसन का शिकार बने. इसके साथ ही दिग्गज गेंदबाज एंडरसन ने टेस्ट करियर में अपने 700 विकेट पूरे किए. वहीं, इंग्लैंड की तरफ से शोएब बशीर ने सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए. बशीर ने बुमराह (20) को स्टंप करते हुए भारत का आखिरी विकेट लिया.