India vs England, 5th Test: भारत ने इंग्लैंड को धर्मशाला में खेले गए सीरीज के पांचवे और आखिरी टेस्ट मुकाबले में पारी और 64 रनों से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया. खेल के तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी 477 रनों पर सिमट गई.
इस तरह भारत पहली पारी के आधार पर 259 रनों की लीड लेने में सफल रहा था. हालांकि, इंग्लैंड की दूसरी पारी में सिर्फ 195 रनों पर ढेर हो गई और इस तरह यह मैच तीन दिन में ही खत्म हो गया. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने सर्वाधिक 84 रनों की पारी खेली. हालांकि, उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाया, जिसके कारण भारत यह मैच जीतने में सफल रहा.
टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में आर अश्विन ने सर्वाधिक 5 विकेट झटके. अश्विन ने अपने 100वें टेस्ट में कुल 9 विकेट चटकाए. जबकि कुलदीप यादव ने दूसरी पारी में 2 विकेट हासिल करते हुए मैच में कुल 7 विकेट झटके.
IND vs ENG: जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, 700 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बने