भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले का मानना है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे शुभमन गिल के पास टीम में जिस तरह की सुरक्षा है, वह कभी चेतेश्वर पुजारा को नहीं मिली. उनके मुताबिक, इस युवा बल्लेबाज को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा, वरना वह काफी दबाव में आ जाएगा.
IND vs ENG: 'भारत के लिये ये खतरे की घंटी है...', टीम इंडिया की हार के बाद बोले नासिर हुसैन
24 साल के गिल ने पिछली 11 टेस्ट पारियों में फिफ्टी नहीं लगाई है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल मार्च में पहली पारी में 128 रन बनाए थे, लेकिन उसके बाद से उनका बेस्ट स्कोर 36 रन रहा है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पहली पारी में 23 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल सके. भारत को पहले मैच में 28 रन से हार झेलनी पड़ी.
कुंबले ने 'जियो सिनेमा' से कहा, 'गिल को जो सुरक्षा मिली हुई है, वह चेतेश्वर पुजारा को भी नहीं मिली थी जबकि उसने 100 से अधिक टेस्ट खेले हैं. मैं बार-बार पुजारा की बात करता हूं, क्योंकि वह कुछ समय पहले तक तीसरे नंबर पर उतरते थे. पुजारा ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेला और उसके बाद से शुभमन गिल तीसरे नंबर पर उतर रहा है.' कुंबले ने कहा कि गिल को अपनी मानसिकता पर काम करना होगा और तकनीक में भी सुधार करना होगा.