जो रूट और जॉनी बेयरस्टो की घातक बल्लेबाजी ने भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के रिशेड्यूल हुए अंतिम टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली भारतीय टीम को मुश्किल में डाल दिया है.
भारत के बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने हालांकि दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों के औसत दर्जे के प्रदर्शन को इस स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया है. बता दें कि इंग्लैंड को जीत के लिए अब सिर्फ 119 रनों की जरूरत है और भारत एजबेस्टन में एक और गेम हारने की कगार पर पहुंच गया है.
Ind vs Eng : चौथे दिन रूट और बेयरस्टो ने की बुमराह एंड कंपनी की हालत पस्त, बल्लेबाज भी दिखे फेल
चौथे दिन की शुरुआत में मेन इन ब्लू 257 रनों की लीड पर थी. भारत ने हालांकि मैच पर अपनी पकड़ खो दी जब उसने अपने अंतिम 6 विकेट सिर्फ 55 रन पर गंवा दिए, जिससे इंग्लैंड को 378 रनों का लक्ष्य मिला.
हालांकि भारत ने पहले कभी टेस्ट में इतना बड़ा लक्ष्य नहीं दिया है, लेकिन मेजबान टीम इस समय भारतीय टीम पर हावी है. राठौर को लगता है कि टीम को तीसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था.