क्रिकेट जगत में इस समय विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल काफी चर्चा में हैं. इसके पीछे की वजह उनका इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन है, जिसकी चर्चा अब इंग्लैंड का ड्रेसिंग रूम भी कर रहा है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने इस युवा खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है और चौथे मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'जुरेल ने दोनों पारियों में बहुत अच्छा खेला. उसकी कीपिंग भी देखने लायक थी. मुझे लगता है कि बेन फॉक्स का उस पर थोड़ा क्रश है.'
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की हुई सफल सर्जरी, फैन्स के लिए शेयर की तस्वीरें
चूंकि केएस भरत बैटिंग से अब तक प्रभावित करने में असफल रहे हैं, इसलिए टीम मैनेजमेंट ने राजकोट में जुरेल को मौका दिया. जुरेल ने हाथ आए इस मौके को अच्छी तरह भुनाया और डेब्यू मैच में 46 रनों की पारी खेली.
उन्होंने रांची टेस्ट में 90 और नाबाद 39 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलकर टीम इंडिया को संकट से उबारा और जीत दिलाई. 23 साल का यह खिलाड़ी विकेट के पीछे भी काफी प्रभावशाली दिखा, जहां उन्होंने बेन डकेट को रनआउट करके सभी लोगों का ध्यान खींचा.