IND vs ENG: राजकोट टेस्ट की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने तूफानी शतक जड़ा. यशस्वी ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक महज 122 गेंदों में पूरा किया. यशस्वी की पारी की खास बात यह रही कि उन्होंने अपने शुरुआती 35 रन 75 गेंदों में बनाए थे. जबकि शतक तक पहुंचने के लिए जायसवाल ने आखिरी के अपने 65 रन सिर्फ 47 गेंदों में ही बना लिए. भारत के इस सलामी बल्लेबाज ने अपनी इस शतकीय पारी के दौरान 9 चौके और 5 छक्के लगाए.
यशस्वी के इस शानदार शतक की बदौलत भारत की इस मैच पर पकड़ काफी मजबूत हो गई है. खबर लिखे जाने तक भारत के पास 302 रनों की बढ़त हो चुकी है. ऐसे में एक बार फिर देखना दिलचस्प रहेगा कि यशस्वी इस सीरीज में लगाए गए अपने दूसरे शतक को दोहरे शतक में तब्दील कर पाते है या नहीं. इससे पहले विगाज टेस्ट में यशस्वी ने डबल सेंचुरी लगाई थी. ऐसे में जायसवाल के पास एकबार फिर हीरो बनने का मौका है.
Badminton Asia Championships: जापान को हराकर भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, पहली बार फाइनल में बनाई जगह