मार्कस ट्रेस्कोथिक ने की कुलदीप यादव की जमकर तारीफ, बोले- उन्होंने ऐसी गेंदें डाली जो हमने नहीं देखी थीं

Updated : Mar 07, 2024 21:29
|
PTI

इंग्लैंड के सहायक कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक ने मंगलवार को कहा कि उनकी टीम को सपाट पिच पर 218 से ज्यादा रन बनाने चाहिए थे. उन्होंने भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव की भी तारीफ की. इंग्लैंड को पांचवें टेस्ट के पहले दिन चाय के बाद 218 रन पर आउट करने के बाद भारत ने 30 ओवर में एक विकेट पर 135 रन बना लिए थे. ट्रेस्कोथिक ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, 'निराशाजनक दिन. टॉस जीतने के बाद हमें इससे अधिक की उम्मीद थी. हम मैच में पीछे हैं और हमें इससे बड़ा स्कोर बनाना चाहिए था. यहां गेंद को अधिक स्विंग और उछाल मिल रही थी.'

दिग्गज अंपायर Marais Erasmus लेंगे रिटायरमेंट, AUS-NZ के बीच दूसरे टेस्ट में करेंगे आखिरी बार अंपायरिंग

उन्होंने कहा, 'लंच तक हमारा प्रदर्शन ठीक था लेकिन कुलदीप ने बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. उसने बहुत सी गेंद ऐसी डाली जो काफी समय से हमने नहीं देखी थी. पहले दिन इस पिच से उसे सबसे ज्यादा स्पिन मिली. उसे अच्छी गेंदबाजी का क्रेडिट दिया जाना चाहिए.'

पांचवें टेस्ट में ओली रॉबिनसन के चोटिल होने के कारण ट्रेस्कोथिक और सहयोगी स्टाफ के सदस्य पॉल कोलिंगवुड को सब्सिट्यूट खिलाड़ी बनाना पड़ा. ट्रेस्कोथिक ने हंसते हुए कहा, 'मुझे यकीन है कि मैदान पर मेरी जरूरत नहीं पड़ेगी. अगर पड़ी तो मैं लॉन्ग लेग पर खड़ा रहूंगा. कोलिंगवुड को ज्यादा उम्मीद है और वह मैदान पर जाना चाहता है.'

वहीं इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान को लगता है कि उनके देश के खिलाड़ियों ने मौजूदा सीरीज में भारत के वर्ल्ड क्लास स्पिनरों के सामने दबाव में घुटने टेक दिए. इंग्लैंड की पारी के जल्दी सिमटने का कारण पूछने पर स्वान ने कहा, 'आपने देखा कि वर्ल्ड क्लास स्पिनर अपने खेल के शिखर पर थे. मुझे लगता है कि यह इंग्लैंड का आत्मसमर्पण नहीं है, बल्कि यह शायद दबाव में घुटने टेकना है. इसे देखने के दो तरीके हैं.'

उन्होंने कहा, 'इंग्लैंड निश्चित रूप से जानता है कि वे बेहतर कर सकते हैं लेकिन इस समय भारतीय टीम में एक बेहद ही वर्ल्ड क्लास चैम्पियन गेंदबाज हैं जो बेहद शानदार गेंदबाजी कर रहा है.'

Ind vs Eng

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video