इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम लीक से हटकर सोचने और साहसिक फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने कहा है कि अगर विशाखापट्टनम में पिच स्पिनरों के लिए ज्यादा मददगार रही तो इंग्लैंड चार स्पिनर्स के साथ भी उतर सकता है. पहले टेस्ट में स्पिनर शोएब बशीर खेलने के प्रबल दावेदार थे, लेकिन वीजा संबंधी दिक्कतों के कारण वह भारत नहीं पहुंच सके. लेकिन अब वह टीम के साथ हैं और दूसरा टेस्ट खेल सकते हैं.
SENZ रेडियो से बात करते हुए मैकुलम ने कहा, 'बशीर जाहिर तौर पर अबू धाबी में कैम्प में हमारे साथ थे और उन्होंने अपने कौशल से सबको प्रभावित किया. वह हमारे ग्रुप में फिट बैठता है. वह भी टॉम हार्टले की तरह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कम अनुभव रखता है, लेकिन हमारा मानना है कि उसका कौशल यहां हमारी मदद कर सकता है.'
उन्होंने कहा, 'अगर सीरीज के आगे बढ़ने पर विकेट उसी तरह स्पिन करेगा, जैसा हमने पहले टेस्ट में देखा था, तो हम सभी स्पिनरों को खिलाने से डरेंगे नहीं.' बता दें कि पहले टेस्ट में इंग्लैंड के स्पिनरों ने 20 में से 18 विकेट झटके थे, जबकि दो बल्लेबाज रनआउट हुए थे. इसी का नतीजा है कि टीम मेजबान भारत को 28 रनों से हराने में सफल रही थी.