इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ रांची में इस शुक्रवार से शुरू होने जा रहे चौथे टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम की प्लेइंग इलेवन घोषणा कर दी है. इस मैच के लिए इंग्लिश टीम ने दो बदलाव किए हैं, जहां टीम ने रेहान अहमद और मार्क वुड की जगह ओली रॉबिन्सन और शोएब बशीर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है.
रॉबिन्सन का यह सीरीज का पहला मैच होगा, जिसमें वह खेलते नजर आएंगे, जबकि बशीर को विशाखापट्टनम में हुए दूसरे टेस्ट में खेलने का मौका मिला था. इंग्लैंड इस समय सीरीज में मुश्किल में नजर आ रही है, क्योंकि भारत ने सीरीज में 2-1 की लीड हासिल कर ली है, जबकि दो मैच बचे हैं.
टीम अगर चौथे मैच में जीत दर्ज नहीं करती है तो उसका सीरीज जीतने का सपना टूट जाएगा. कप्तान बेन स्टोक्स पहले ही इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि रांची की पिच किसी भी अन्य पिच की तुलना में काफी अलग है. उन्होंने कहा, 'ड्रेसिंग रूम से देखने पर इसमें घास नजर आती है लेकिन जब आप पास जाते हो तो यह पूरी तरह से अलग दिखती है. इसमें कुछ दरारें नजर आती हैं.'
चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर.