इंग्लैंड को चौथे टेस्ट के शुरू होने से पहले बड़ा झटका लगा, जहां टीम के लेग स्पिनर रेहान अहमद को निजी कारणों से दौरा बीच में छोड़ना पड़ा है. टीम ने उनकी जगह शोएब बशीर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी. इंग्लैंड ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी है.
IPL 2024 के शेड्यूल का ऐलान, 22 मार्च से होगा टूर्नामेंट का आगाज
ईसीबी ने यह भी बताया है कि रेहान टेस्ट सीरीज के आखिरी और पांचवें मैच के लिए वापस भारत नहीं लौटेंगे. इंग्लैंड ने इसके साथ ही उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है.
19 साल के रेहान का भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, जहां उन्होंने सीरीज के तीन मैचों में 44 की औसत से 153 रन लुटाए और 11 विकेट झटके थे.