भारत-इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट में उस समय सुरक्षा में चूक देखने को मिली, जब एक फैन सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पैर छूने पहुंच गया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यह वाकया उस समय का है, जब रोहित और उनके जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल भारतीय पारी की शुरुआत कर रहे थे.
IND vs ENG: 246 रनों पर इंग्लैंड की पहली पारी, गेंदबाजी में चमकी जडेजा-अश्विन की जोड़ी
यहां फैन दौड़कर रोहित के पास आया और उनके पैर छुआ. इंटरेस्टिंग बात यह है कि उस फैन ने विराट कोहली के नाम की जर्सी पहन रखी थी. जब फैन ने रोहित के पैर छुए तो भारतीय कप्तान ने कुछ रिएक्ट नहीं किया. इसके बाद सिक्योरिटी अधिकारी उस फैन के पास आया और उसे बाहर ले गया. बता दें कि पहले टेस्ट में भारत के खिलाफ इंग्लैंड की पहली पारी सिर्फ 246 रनों पर सिमट गई.
टीम के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 70 रनों की पारी खेली. इसके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 37 जबकि बेन डकेट ने 35 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने
तीन-तीन विकेट झटके. इसके अलावा अक्षर पटेल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट मिले.