ऐसा कई बार हुआ है जब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने व्यवहार से लोगों का दिल जीत लिया है. हाल ही में कोहली ने ऐसी ही एक घटना के जरिए दोस्ती की मिसाल पेश की है. घटना का यह वीडियो ट्विटर पर वायरल हो गया है जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान अपने साथी के लिए स्टैंड लेते नजर आ रहे हैं.
Rohit Sharma Corona Positive: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित, होटल में आइसोलेट
दरअसल लीसेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान जब एक प्रशंसक उनके साथी कमलेश नागरकोटी को लगातार परेशान कर रहा था, तब भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने साथी का बचाव करते नजर आए. दरअसल वार्म-अप मैच के दूसरे दिन जब युवा तेज गेंदबाज बाउंड्री रोप के पास फील्डिंग कर रहे थे तो एक फैन उन्हें बार-बार डिस्टर्ब कर रहा था. घटना के दौरान कोहली ड्रेसिंग रूम की बालकनी में थे और उन्होंने तुरंत उस व्यक्ति को ऐसा करने से मना किया.
उस प्रशंसक ने सफाई देते हुए कहा कि वो अपने ऑफिस से छुट्टी लेकर आया है और उसे नागरकोटी के साथ बस अपनी एक तस्वीर लेनी थी.
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट 1 जुलाई से शुरू होगा.