इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने टीम इंडिया पर निशाना साधा और चेतावनी दी कि इंग्लैंड के हाथों उसका 5-0 से सफाया हो सकता है. दूसरे टेस्ट से पहले एएनआई से बात करते हुए पनेसर ने कहा, 'अगर ओली पोप और टॉम हार्टले ऐसे ही खेलते रहे तो ये व्हाइटवॉश होगा, ये इंग्लैंड के लिए 5-0 होगा.'
पनेसर ने आगे कहा, 'ये बहुत बड़ी जीत है, किसी ने सोचा भी नहीं था कि यह संभव होगा. हर किसी ने सोचा था कि इंग्लैंड 190 रन से पिछड़ने के बाद हार जाएगा, लेकिन ओली पोप ने शानदार पारी खेली, जो लंबे समय में देखी गई सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी और रोहित शर्मा को कुछ पता ही नहीं चल रहा था कि क्या हो रहा है.'
साउथ अफ्रीका दौरे से क्यों लिया अपना नाम वापस? दीपक चाहर ने दिया जवाब
पनेसर ने कहा, 'ये इंग्लैंड की विदेश में अब तक हासिल की गई सबसे प्रसिद्ध जीतों में से एक थी. इंग्लैंड में ये बड़ी खबर है. ऐसा लगता है जैसे हमने वर्ल्ड कप जीत लिया है.' बता दें कि पनेसर इंग्लैंड के 2012/13 के भारत दौरे का हिस्सा थे, जो आखिरी बार जब इंग्लैंड भारत में टेस्ट सीरीज़ जीतने में कामयाब रहा था.