भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि विशाखापट्ट्नम में भारत टर्निंग पिच बनाकर अपने जाल में फंस सकता है. उनका मानना है कि दूसरे टेस्ट में विराट कोहली, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा के न होने पर टीम में अनुभव की कमी नजर आ रही है.
IND vs ENG: 'भारत का हो सकता है 5-0 से सफाया', पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ने दी चेतावनी
हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'जडेजा और राहुल चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. ये दोनों कब लौटेंगे, फिलहाल किसी को पता नहीं. विराट पहले से ही बाहर चल रहे हैं. अगर वो होते तो उनकी मौजूदगी से भारतीय बैटिंग मजबूत होती. शुभमन गिल आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं, जबकि श्रेयस अय्यर के बल्ले से भी रन नहीं निकल रहे हैं. ऐसे में टीम में अनुभव की कमी नजर आ रही है. यह अलग बात है कि टीम में रोहित शर्मा हैं, लेकिन दूसरे बेस्ट स्कोरर फिलहाल आर अश्निन हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि भारत अगले मैच में टर्निंग ट्रैक पर खेल सकता है क्योंकि टीम में अश्विन, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव होने के बाद भी बीसीसीआई ने दो और स्पिनर्स को शामिल किया है. ऐसे में भारत को सावधान रहना होगा कि वह टर्निंग ट्रैक बनाकर कहीं खुद के बिछाए जाल में न फंस जाए. भारतीय विकेट यूनिट युवा है. उन्हें वक्त चाहिए और अगर अच्छा विकेट मिल जाए तो हो सकता है कि वो अच्छा प्रदर्शन भी करें.'