इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की जीत के बाद, टीम इंडिया के हेडकोच राहुल द्रविड़ ने पूरी टीम को ड्रेसिंग रूम में इकट्ठा किया और पूरी सीरीज में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों की सराहना की. बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में राहुल द्रविड़ ने कहा, 'इस सीरीज में कई बार हमें चुनौती दी गई लेकिन, हमें वापसी करने का रास्ता मिल गया. ये हमारे पास मौजूद कौशल और करेक्टर के बारे में बताता है. इस सीरीज में कई मौकों पर खेल किसी भी तरफ जा सकता था, लेकिन हमें इस ड्रेसिंग रूम में ऐसे लोग मिले जिन्होंने आगे बढ़कर खेल को हमारी तरफ मोड़ दिया. वो शानदार था.'
द्रविड़ ने आगे कहा, 'हमें ना केवल वहां जीतना है जहां हमें लड़ना है, बल्कि उन खेलों को भी जीतना है जहां हम आगे हैं और प्रतिद्वंद्वी को वापस नहीं आने देना है. इस मामले में भी हमने अच्छा किया ये बहुत अच्छी बात है. भले ही हम जीतें या हारें, ये खेल हमें बहुत कुछ सिखाता है. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में... आपको उतार-चढ़ाव से गुजरना होगा, आपकी परीक्षा होगी और एक खिलाड़ी के रूप में यह हमें बहुत कुछ सिखाएगा.'
द्रविड़ ने कहा, 'एक टीम, और लोगों के रूप में. हम असाधारण रूप से शानदार प्रदर्शन करते हुए इससे उबरे हैं. हमने मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह चुनौतियों का सामना किया, लेकिन समूह के रूप में हम जिस तरह डटे रहे, वह अभूतपूर्व था.'