IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों के चलते चयन के लिए उपलब्ध नहीं है. वहीं केएल राहुल और रवींद्र जडेजा जिन्हें टीम में शामिल किया गया है उनकी भागीदारी बीसीसीआई मेडिकल टीम से फिटनेस मंजूरी के आधार पर तय होगी.
गौर करने वाली बात ये है कि मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम से ड्रॉप कर दिया गया है वहीं अवेश खान की जगह आकाश दीप को टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि तीसरा टेस्ट 15 फरवरी, 2024 को राजकोट में शुरू होगा, जबकि चौथा टेस्ट 23 फरवरी, 2024 से रांची में खेला जाएगा. सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट 07 मार्च, 2024 से धर्मशाला में होगा.
IND vs ENG: टीम इंडिया से हारने के बाद माइकल वॉन को सताई चिंता, 'बैजबॉल' को लेकर इंग्लैंड को दी सलाह
India Squad for final three Tests announced: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल*, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा*, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप.