IND vs ENG: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को पैर की मांसपेशियों की चोट से उबरने में और अधिक समय लग सकता है. जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी बचे मुकाबलों से भी बाहर हो सकते हैं.
हैदराबाद में पहले टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में रन आउट होने के दौरान जडेजा की पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आया था. जडेजा ने पहले टेस्ट में दो पारियों में पांच विकेट चटकाने के अलावा 89 रन भी बनाए थे. हालांकि, भारत यह मुकाबला 28 रनों से हार गया था.
पैर की मांसपेशियों की चोट से उबरने में आम तौर पर कम से कम चार हफ्ते का समय लगता है और संभावना है कि जडेजा पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं. सीरीज का अंतिम टेस्ट सात से 11 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाएगा.
बता दें कि दूसरे टेस्ट में केएल राहुल भी नहीं खेल पाएंगे. वो अपनी दाईं जांघ में दर्द के कारण मुकाबले से बाहर हो गए हैं.