टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने यह स्पष्ट कर दिया कि ईशान किशन के खिलाफ कोई अनुशासनात्मक एक्शन नहीं लिया गया है. इसके बाद ऐसी खबरें हैं कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत का विकेटकीपर बनाया जा सकता है.
विराट कोहली को नहीं जानते फुटबॉलर रोनाल्डो! जमकर वायरल हो रहा VIDEO
क्रिकबज के अनुसार, किशन के घरेलू मैदान पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चयन के लिए खुद को उपलब्ध रखने की संभावना है. वह फिलहाल क्रिकेट से ब्रेक पर हैं. हालांकि सिलेक्शन से पहले उन्हें एक घरेलू मैच खेलना होगा. ऐसे में किशन के 19 जनवरी को दिल्ली में सर्विसेज के खिलाफ झारखंड का अगला मैच खेलने की संभावना है.
इसके साथ ही केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलते नजर आ सकते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि मैनेजमेंट चाहता है कि राहुल हालिया पीठ की सर्जरी को देखते हुए अपनी बैटिंग पर ध्यान केंद्रित करें और बेवजह के तनाव से बचें.