इंग्लैंड के खिलाफ रिशेड्युल हुए 5वें टेस्ट के लिए कप्तान बने जसप्रीत बुमराह ने एजबेस्टन टेस्ट में जहां दूसरे दिन बल्ले से धमाल मचाया और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया तो वहीं अपनी धारदार गेंदबाजी से भी कई रिकॉर्ड तोड़े. बुमराह ने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 3 विकेट लेकर करियर के पहले 30 टेस्ट मैच में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने का नया रिकॉर्ड बना दिया है.
इससे पहले ये रिकॉर्ड भारत को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले कपिल देव के नाम था. उन्होंने अपने पहले 30 टेस्ट मैचों में 124 विकेट लिए थे जबकि बुमराह के पहले 30 टेस्ट मैचों में अब 126 विकेट हो गए हैं. अब तक सिर्फ 5 गेंदबाजों ने अपने पहले 30 टेस्ट मैचों में 100 का आंकड़ा छुआ है. इस लिस्ट में बुमराह और कपिल देव के बाद तीसरे नंबर पर मोहम्मद शमी, चौथे नंबर पर जवागल श्रीनाथ और पांचवें नंबर पर इरफान पठान हैं.
इसके साथ ही बुमराह ने एक और मुकाम हासिल किया है. बुमराह इन 3 विकेटों के साथ इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बना गए हैं. इस लिस्ट में 21 विकेट के साथ बुमराह ने पहले नंबर पर कब्जा जमाया हुआ है. उनके बाद 19 विकेटों के साथ भुवनेश्वर कुमार हैं. 18-18 विकेटों के साथ ज़हीर खान और ईशांत शर्मा तीसरे और चौथे नंबर पर हैं. इसके बाद 17 विकेटों के साथ सुभाष गुप्ते का नंबर आता है.