IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने इतिहास रच दिया. रूट भारत के खिलाफ दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर सके और केवल 2 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन, 2 रन पर आउट होने के बावजूद भी उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
IND vs ENG: भारत के सामने चट्टान की तरह टिक गए ओली पोप, इंग्लैंड के पास 126 रनों की लीड
रूट भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रूट के भारत के खिलाफ 47 पारियों में 62.37 की औसत से 2557 रन हो गए. रूट ने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा है. पोंटिंग ने भारत के खिलाफ 51 टेस्ट पारियों में 54.36 की औसत से 2555 रन बनाए थे.