टीम इंडिया ने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट 434 रनों के ऐतिहासिक अंतर से जीत लिया. इस जीत के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. टीम को अगला मैच रांची में खेलना है, जिसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नहीं खेलने की उम्मीद है.
IND vs ENG: चौथे टेस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम मिलेगा या नहीं? जानें ताजा अपडेट
वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने बताया है कि चौथे मैच में केएल राहुल की वापसी हो सकती है. रोहित के मुताबिक राहुल के चौथे मैच के शुरू होने से पहले ठीक हो जाना चाहिए. राहुल इस समय एनसीए में हैं और रिहैब से गुजर रहे हैं.
राहुल की अगर वापसी होती है तो यह टीम इंडिया के लिए अच्छा साइन होगा, साथ ही टीम का मिडिल ऑर्डर भी मजबूत होगा, जो इस सीरीज में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाया है. भारत की राजकोट में 434 रनों की जीत रनों के मामले में अब तक की सबसे बड़ी जीत है.