भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को 1 जुलाई से शुरू होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ आगामी एजबेस्टन टेस्ट के लिए बुलाया गया है. अग्रवाल सोमवार को इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेंगे और भारतीय टीम के बाकी सदस्यों से मिलेंगे. लेटेस्ट गाइडलाइंस के मुताबिक अग्रवाल को किसी तरह के क्वारंटीन से गुजरने की आवश्यकता नहीं होगी, और वह पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे.
Rohit Sharma Corona Positive: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित, होटल में आइसोलेट
रोहित शर्मा के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद आखिरी टेस्ट मैच में रोहित के खेलने पर फिलहाल प्रश्न चिन्ह बना हुआ है. इसलिए भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को यह मौका मिला है.
यदि 35 वर्षीय खिलाड़ी यह मैच नहीं खेल पाते हैं, तो अग्रवाल को प्लेइंग इलेवन में सलामी बल्लेबाज के रूप में जगह मिल सकती है. अग्रवाल मार्च 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे.
बता दें कि इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे चल रहा है और टीम इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी.