IND vs ENG: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आथर्टन का मानना है कि मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स को पांच टेस्ट मैचों की मौजूदा सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गति को समझने में परेशानी हो रही है.
स्टोक्स को अब तक दो टेस्ट मैच की चार पारियों में दो बार बुमराह ने बोल्ड किया है. स्काई क्रिकेट ने आथर्टन के हवाले से कहा, 'बुमराह के गेंद की गति को समझना कठिन है और मैंने स्टोक्स के साथ ऐसा देखा है जबकि स्टोक्स तेज गेंदबाजी का उत्कृष्ट खिलाड़ी है. उन्होंने बुमराह को लेकर जल्दबाजी की है. वो गति को समझने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और जब बुमराह ने उन्हें आउट किया तो ऐसा लगा कि गेंद नीची रही है, लेकिन इसने गति के मामले में भी उसे पछाड़ा है.'
'उनके पास हर सिचुएशन में बॉलिंग करने की काबिलियत', ब्रेंडन मैकुलम ने की जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट में 15 विकेट लेने वाले बुमराह ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 45 रन देकर छह विकेट चटकाए. भारत ने दूसरा टेस्ट 106 रन से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा.