भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर सामने आई, जहां ऑफ स्पिनर आर अश्विन राजकोट पहुंच गए हैं और टीम के साथ फिर से जुड़ने वाले हैं. इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने दी है.
अश्निन को राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन फैमिली इमरजेंसी की वजह से घर जाना पड़ा था. तब बीसीसीआई की तरफ से कहा गया था कि उनकी मां की तबीयत खराब है और उन्हें अस्पताल भर्ती कराया है.
अश्विन के लिए राजकोट टेस्ट खास रहा है, जहां उन्होंने शुक्रवार को टेस्ट करियर के 500 विकेट पूरे किए थे. अश्विन यह कारनामा करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय हैं.