भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड टीम की दूसरी पारी 420 रनों पर सिमट गई है. टीम इंडिया को इस मैच को जीतने के लिए 231 रनों की दरकरार है. दूसरी पारी में ओली पोप इंग्लैंड टीम के लिए स्टार रहे.
ओली पोप ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 196 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान पोप के बल्ले से 21 चौके निकले. वहीं टॉम हार्टली के साथ मिलकर 9वें विकेट के लिए पोप ने 80 रनों की साझेदारी की. टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह दूसरी पारी में सबसे सफल गेंदबाज रहे.
IND vs ENG: जो रूट ने रचा इतिहास, तोड़ा रिकी पोंटिंग का महारिकॉर्ड
बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए वहीं रवि अश्विन के खाते में 3 विकेट आए. जडेजा ने 2 तो अक्षर के खाते में 1 विकेट आया.