बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे 5वें टेस्ट का चौथा दिन इंग्लैंड के नाम रहा और लेकिन मेजबान टीम खेल के अंतिम दिन जीत के करीब आ गई है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 259/3 रहा. अब 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला को 2-2 से ड्रा करने के लिए इंग्लैंड को केवल 119 रनों की आवश्यकता है.
बुमराह की अगुवाई वाली टीम इंडिया अपनी बढ़त को मजबूत करना चाहती थी लेकिन इन्होंने आखिरी 7 विकेट सिर्फ 92 रनों पर ही खो दिए और भारत 245 रन पर ऑल आउट हो गया. इंग्लैंड के सामने फिर 378 रनों का लक्ष्य था. एजबेस्टन में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी भी टीम ने इतना बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं किया है.
सलामी बल्लेबाज एलेक्स लीज़ और जैक क्रॉली हालांकि इस कार्य के लिए तैयार थे और उन्होंने 107 रनों की साझेदारी के साथ अपनी टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाई हालांकि, इंग्लैंड ने केवल अगले 2 रनों में 3 विकेट खो दिए.
तभी जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने एक साथ आकर खेल का रुख बदल दिया. रूट 76 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि बेयरस्टो 72 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों ने मिलकर अबतक नाबाद 150 रन की साझेदारी कर ली है और भारत को टेस्ट जीतने के लिए अच्छा क्रिकेट खेलने के अलावा कुछ एक्स्ट्रा करना होगा.