धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में भारत के खिलाफ इंग्लैंड की पहली पारी बस 218 रनों पर सिमट गई. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए, जबकि कोई अन्य बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका.
IPL 2024 के बाद संन्यास ले सकते हैं दिनेश कार्तिक, इंटरनेशनल क्रिकेट पर भी फैसला जल्द
इंग्लैंड एक समय दो विकेट पर 137 रन बनाकर मजबूत नजर आ रहा था, लेकिन इसके बाद कहानी पूरी तरह से बदल गई. जॉनी बेयरस्टो और कप्तान बेन स्टोक्स ने एक बार फिर से टीम को निराश किया और सस्ते में आउट हो गए.
इंग्लैंड को इस हालत में पहुंचाने में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की अहम भूमिका रही, जिन्होंने 72 रन देकर सर्वाधिक पांच विकेट झटके. उनके अलावा आर अश्विन को चार जबकि रविंद्र जडेजा को एक विकेट हासिल हुआ