भारत के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड की पहली पारी 218 रनों पर सिमट गई. इस दौरान कुलदीप यादव ने पंजा खोला, जबकि अश्विन के नाम चार विकेट रहे. इंग्लैंड को 218 रनों पर समेटने के बाद जब अश्विन पवेलियन लौट रहे थे तो उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है.
IND vs ENG: भारतीय स्पिनरों के आगे इंग्लैंड का सरेंडर, कुलदीप यादव ने झटके 5 विकेट
यहां अश्विन ने 5 विकेट लेने वाले कुलदीप को हाथ में बॉल थमाई, लेकिन कुलदीप चाहते थे कि अश्विन का यह 100वां टेस्ट मैच है तो वह बॉल को लेकर पवेलियन की तरफ जाएं.
हालांकि अश्विन ने अपने इस साथी के जोरदार प्रदर्शन को सराहते हुए उन्हें याद के रूप में जबरदस्ती बॉल थमाई और ड्रेसिंग रूम की तरफ उन्हें आगे किया. इस तरह अश्विन का अपने जूनियर खिलाड़ी के लिए प्यार दिखाना फैंस को खूब पसंद आ रहा है.