India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी को देखकर इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट ने कहा था कि जिस तरह से जायसवाल ने टेस्ट में भी क्रिकेट के आक्रामक रुख को अपनाया है उसके लिए इंग्लैंड को कुछ क्रेडिट जरूर दिया जाना चाहिए.
बेन डकेट के इस कमेंट पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का रिएक्शन आया है. रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल के जवाब में कहा, 'हमारी टीम में ऋषभ पंत नाम का एक खिलाड़ी है, शायद बेन डकेट ने उसे खेलते हुए नहीं देखा.'
IPL 2024: चेन्नई पहुंचे धोनी, Leo के स्टाइल में मारी एंट्री
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को टीम इंडिया ने 3-1 से अपने नाम कर लिया है. दोनों देशों के बीच पांचवा टेस्ट मैच 7 मार्च से धर्मशाला के मैदान पर खेला जाएगा.