IND vs ENG: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच में शतक लगाकर महान सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है. रोहित ने 103 रनों की पारी खेलकर अपने टेस्ट करियर का 12वां शतक जड़ते ही इतिहास रचा है.
30 साल की उम्र के बाद सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक जड़ने के मामले में रोहित संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. इसी के साथ रोहित ने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है. रोहित और सचिन दोनों ने 30 की उम्र के बाद 35-35 इंटनरेशनल शतक जड़े हैं.
महान श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगाकारा 43 शतक के साथ इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं.