राजकोट टेस्ट विशाल अंतर से जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर तीन युवा भारतीय क्रिकेटरों यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल की जमकर तारीफ की. रोहित ने इन युवाओं की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जो काफी वायरल हो रही है.
बता दें कि तीसरे टेस्ट में सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने डेब्यू किया था और पहले मैच में ही शानदार प्रदर्शन करके दिखाया. इस टेस्ट में यशस्वी ने दोहरा शतक जड़कर इंग्लैंड को मुकाबले से बाहर कर दिया. अपना सिर्फ सातवां टेस्ट खेल रहे यशस्वी के करियर का यह सातवीं डबल सेंचुरी थी.
वहीं सरफराज की बात की जाए तो उन्होंने इस मैच की दोनों पारियों में 50+ का स्कोर बनाया. उन्होंने पहली पारी में 62 रन बनाए, वहीं दूसरी पार में वह 68 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके अलावा ध्रुव जुरेल ने अपने करियर की पहली ही पारी में 104 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन बनाए. वहीं मैच में उनकी फील्डिंग भी शानदार रही.