भारत के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए हैं और ऐसा होने के बाद उनके इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अय्यर ने पीठ में अकड़न और ग्रोइन एरिया में दर्द की शिकायत की है.
अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमिटी शुक्रवार को पांच मैचों की सीरीज के आखिरी तीन मैचों के लिए भारतीय टीम का घोषणा कर सकती है, जो इस समय 1-1 से बराबरी पर है. सूत्रों ने कहा कि अय्यर को अब बैंगलोर में नेशनल क्रिकेट अकैडमी (एनसीए) भेजा जाएगा.
हालांकि अय्यर के अगले महीने आईपीएल के शुरू होने से पहले फिट होने की उम्मीद है. बता दें कि पिछले साल पीठ की चोट के बाद अय्यर की सर्जरी हुई थी. इंग्लैंड के खिलाफ अगले मैचों में केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की वापसी लगभग तय है.
ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे टेस्ट में डेब्यू करने वाले रजत पाटीदार को टीम एक और मौका देती है या नहीं. सिलेक्शन कमिटी गुरुवार को टीम घोषित करने वाली थी, लेकिन उसने पूर्व कप्तान विराट कोहली की उपलब्धता की पुष्टि के लिए एक दिन और इंतजार करने का फैसला किया.