IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शुभमन गिल ने महफिल लूट ली. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए गिल ने स्टाइलिश अंदाज में खेल दिखाते हुए महज 132 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इस पारी के दौरान गिल के बल्ले से 11 चौके और 2 छक्के निकले.
विराट कोहली की वापसी पर सस्पेंस बरकरार, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर होने की संभावना
गिल के बल्ले से ये शतक तब निकला जब टीम इंडिया दूसरी पारी में संघर्ष कर रही थी और महज 30 रन पर भारत ने अपने 2 विकेट गंवा दिए थे. गिल ने अय्यर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की और टीम इंडिया को ड्राइवर सीट पर ला दिया. बता दें कि ये शुभमन गिल के करियर का तीसरा टेस्ट शतक है.