दो मैचों के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. दोनों मैचों में कुछ खिलाड़ियों को छोड़कर भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए हैं. उनके इस प्रदर्शन से पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ज्यादा खुश नहीं हैं.
'करीबी मुकाबला खेलना फाइनल के लिए अच्छा', U19 World Cup फाइनल से पहले बोले उदय सहारन
उन्होंने इस दिक्कत को खत्म करने के लिए एक फॉर्मूला सुझाया है. वह चाहते हैं कि युवा खिलाड़ी पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं, फिर चाहे रणजी ट्रॉफी खेलना हो या फिर इंडिया-ए के लिए खेलना हो.
उन्होंने मिड-डे पर अपने कॉलम में लिखा, 'जब कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम होता है, तो यह दर्शाता है कि उस खिलाड़ी को कुछ फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना चाहिए, जिससे वह सबसे लंबे फॉर्मेट के क्रिकेट के लिए एकदम सही फ्रेम ऑफ माइंड में हो. रणजी ट्रॉफी चल रहा है और इसमें खेलकर टेस्ट सीरीज की अच्छी तैयारी की जा सकती है.'