टीम इंडिया ने पांचवें और आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड को पारी और 64 रनों के अंतर से हराकर सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली. इस सीरीज जीत के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसका कैप्शन आपको हंसाकर लोटपोट कर देगा.
रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें उनके साथ ध्रुव जुरेल, शुभमन गिल, सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल नजर आ रहे हैं. इस फोटो के कैप्शन में रोहित ने लिखा, 'गार्डन में घूमने वाले बंदे.' रोहित का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, दूसरे टेस्ट मैच के दौरान रोहित से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें वो भारतीय फील्डर्स को एक्टिव रहने के लिए कह रहे थे और इसी दौरान हिटमैन ने मस्ती भरे अंदाज में साथी खिलाड़ियों से कहा था कि कोई भी गार्डन में नहीं घूमेगा.
बता दें कि टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 4-1 से सीरीज जीत ली है. टीम इंडिया को मिली इस जीत में यशस्वी जायसवाल का अहम योगदान रहा. यशस्वी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.