टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल के बाद केएल राहुल और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की जोरदार फिफ्टी के दम पर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप तक पहली पारी में सात विकेट पर 421 रन बनाए. टीम के पास अभी 175 रनों की लीड है, जबकि उसके तीन विकेट बचे हैं.
Zimbabwe के इन दो क्रिकेटरों पर लगा 4 महीने का बैन, इस वजह से लिया गया फैसला
यशस्वी की तरह ही राहुल भी हालांकि दुर्भाग्यशाली रहे और मात्र 14 रनों से शतक से चूक गए. दिन का खेल खत्म होने तक जडेजा 81 जबकि अक्षर पटेल 35 रन बनाकर नाबाद हैं. जडेजा अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के जड़ चुके हैं.
इंग्लैंड की ओर से अब तक टॉम हर्टली और जो रूट को दो-दो विकेट मिले, जबकि जैक लीच और रेहान अहमद के नाम एक-एक विकेट रहा. मैच के तीसरे दिन भारत की कोशिश अपनी लीड को 250 के करीब पहुंचाने की होगी.