इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में भारत ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम ने बैटिंग करते हुए स्कोरबोर्ड पर 473-8 का स्कोर खड़ा किया, जिससे उसकी लीड 255 रनों की हो गई है, जबकि उसके दो विकेट बाकी हैं.
IPL 2024: 'वो अद्भुत हैं, वो कड़ी ट्रेनिंग करता है...', विराट कोहली के मुरीद हुए फाफ डु प्लेसिस
खेल खत्म होने तक कुलदीप यादव 27 जबकि जसप्रीत बुमराह 19 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत की तरफ से इस पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने 103 जबकि शुभमन गिल ने 110 रनों का योगदान दिया. उनके अलावा डेब्यूटेंट देवदत्त पड्डीकल ने 65, यशस्वी जायसवाल ने 57 जबकि सरफराज खान ने 56 रन बनाए.
इंग्लैंड की ओर से अब तक स्पिनर शोएब बशीर ने सर्वाधिक चार विकेट अपने नाम किए हैं. उनके अलावा टॉम हर्टली ने दो जबकि जेम्स एंडरसन और कप्तान बेन स्टोक्स को एक-एक विकेट मिला. बता दें कि भारत इस सीरीज में पहले ही 3-1 से आगे है.