Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जाना है. इससे पहले टेस्ट टीम में अपने डेब्यू का इंतजार कर रहें रजत पाटीदार ने बीसीसीआई से बातचीत के दौरान विराट कोहली को लेकर बड़ी बात कही. दरअसल, सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों से बाहर रहने वाले कोहली की गैर-मौजूदगी में उनके प्लेसमेंट के तौर पर इस दूसरे टेस्ट में रजत पाटीदार के खेलने की काफी संभावनाएं बनी हुई है.
ऐसे में पाटीदार ने कोहली की बल्लेबाजी को लेकर कहा, "जब भी विराट कोहली नेट्स में बल्लेबाजी करते हैं, मैं उनके पीछे खड़ा होता हूं और उनकी गतिविधियों को देखता हूं. खासतौर से उनके फुटवर्क और उनके सामने आने वाली गेंद पर शरीर की मूवमेंट, जिसे मैं लगातार अपनी बल्लेबाजी में शामिल करने की कोशिश कर रहा हूं."
हैदाराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी रजत पाटीदार के टीम में खेलने की संभावनाएं थी लेकिन श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की टीम में मौजूदगी के चलते पाटीदार इस मुकाबले में भारत की प्लेइंग 11 में अपनी जगह बनाने से चूक गए. हालांकि, इस दूसरे टेस्ट में विराट कोहली के अलावा अब केएल राहुल और रवींद्र जडेजा भी नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में नंबर 4 या 5 पर रजत पाटीदार के खेलने की संभावना काफी हद तक बढ़ गई है.
क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे ऋषभ पंत, वीडियो वायरल