IND vs ENG: भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट के लिए चयनित किए गए भारतीय स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इस फैसले के पीछे पहले अय्यर की इंजरी को माना जा रहा था, लेकिन ईएसपीएन क्रिकइंफो के एक रिपोर्ट में इसे लेकर बड़ा खुलासा हुआ है.
इसके मुताबिक, श्रेयस अय्यर को पीठ की ऐंठन के बाद भी सिलेक्शन के लिए मंजूरी दे दी गई थी. इसके बावजूद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. जो साफ दर्शाता है कि इसके पीछे श्रेयस अय्यर की खराब फॉर्म का होना है. जिसकी वजह यह है कि अय्यर इस टेस्ट सीरीज के शुरूआती 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 26 की औसत से सिर्फ 104 रन ही बना पाए और पिछली 12 पारियों में अय्यर एक भी अर्धशतक लगाने में नाकाम रहे हैं.
आखिर 3 टेस्ट के लिए चयनित भारतीय स्क्वाड:
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल*, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा*, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप.
IND vs AUS U19 Final: कब, कहां और कैसे देखें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मैच, जानें अहम डिटेल्स